क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल में मनाई गई भीमराव अम्बेडकर जयंती।

क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल में मनाई गई भीमराव अम्बेडकर जयंती।

दिनांक 14 अप्रैल को क्रेसेंट इंटरनेशनल स्कूल ने डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 132वीं जयंती को बहुत धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने एक नाटक का प्रस्तुतीकरण भी किया।

विद्यालय में हुई इस विशेष कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जीवनी से की गई। उनकी जीवनी में उनकी संघर्षों, समाज सेवा एवं अधिकारों के लिए लड़ाई को संक्षेप में बताया गया।

इसके बाद बच्चों ने एक नाटक का प्रस्तुतीकरण किया, जिसमें उन्होंने डॉ. अम्बेडकर के जीवन के कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं को दर्शाया। बच्चों ने डॉ. अम्बेडकर की तरह वेशभूषा पहनकर उनकी वीरता की झलक दर्शाई।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ने बच्चों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि डॉ. अम्बेडकर ने अपनी जाति एवं समाज के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने आज के समय में बच्चों को यह समझाया कि उन्हें डॉ. अम्बेडकर जैसे सामाजिक सुधारकों से प्रेरित होकर, समाज में बदलाव लाना चाहिए। उन्होंने बच्चों से उनके अध्ययन के प्रति दृष्टिकोण बदलने का आग्रह किया और उन्हें यह बताया कि डॉ. अम्बेडकर जैसे महापुरुषों के जीवन से हमें क्या सीख मिलती है।

इस संबंध में बच्चों से बातचीत करते हुए, विद्यालय के प्राचार्य ने यह भी बताया कि डॉ. अम्बेडकर के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण उपकरण थी जो उन्हें अपने समाज के लोगों के लिए लड़ाई लड़ने में मदद करती थी।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं डॉ. भीम राव अम्बेडकर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन के महत्वपूर्ण संदेशों को याद रखने का आग्रह किया।
इस समारोह को सफल बनाने में स्कूल के निदेशक श्री इशा समीम, प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार, एडमिनिस्ट्रेटिव हेड श्री अमित दे, इंचार्ज श्री. राकेश मंडल, विजेता दास एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का भरपूर योगदान रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *